भोपाल। कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जन स्वास्थ्य रक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने रक्षकों को याद दिलाया कि बीजेपी सरकार ने उन्हें बेरोजगार कर दिया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उनसे जो वादे किए थे, वो उसे निभाएंगे.
जनस्वास्थ्य रक्षकों से दिग्विजय ने की वोट की अपील, कहा- 'रोजगार देकर हम वादा निभाएंगे' - बीजेपी
दिग्विजय सिंह ने जनस्वास्थ्य रक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने उन्हें बेरोजगार किया है, लेकिन कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में उनसे जो वादे किए थे, वो पार्टी जरूर पूरा करेगी.
दिग्विजय सिंह ने जन स्वास्थ्य रक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उनकी नियुक्ति ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक चिकित्सा के लिए की थी, लेकिन इसके बाद जब बीजेपी की सरकार बनी थी, तो उन्हें बेरोजगार कर दिया गया था. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार के मना करने पर आज भी कई जन स्वास्थ्य रक्षक निजी तौर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं, जो इलाज में पारंगत हैं, तो फिर ग्रामीण इलाकों में सरकार की मदद कर रहे इन लोगों से सरकार को एतराज क्यों होना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ सभी वादे पूरे करते हैं. उन्होंने 72 दिन में 83 वचन पूरे भी कर दिए हैं और कांग्रेस सरकार उनसे किए गए वादे को भी पूरा करेगी.