भोपाल। शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों को जोड़ने के लिए अब सामाजिक लोग आगे आ रहे हैं.ऐसे में गरीब बच्चों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए एक वैन तैयार की गई है. यह गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करेगी. इसमें खास बात यह है कि कंप्यूटर के साथ इसमें तमाम इक्विपमेंट्स भी मौजूद है. इसको गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
डिजिटल वैन का शुभारंभ
आज के समय में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से वह बच्चे तो पढ़ाई कर सकते हैं जिनके पास मोबाइल है, लेकिन वह बच्चे पढ़ाई अभी भी नहीं कर पा रहे जिनके पास डिजिटल माध्यम या मोबाइल की कमी है. ऐसे में इन निर्धन और गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने के क्षेत्र से जुड़ने के लिए सामाजिक संस्थाएं भी आ रही है. भोपाल में डिजिटल वैन का शुभारंभ प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया. इस वैन के माध्यम से निर्धन बच्चों को आसानी से शिक्षा मुहैया कराई जा सकेगी.