मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दस्तक अभियान में इस बार होगा डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर का उपयोग, आसानी से होगी बच्चों की स्क्रीनिंग - malnutrition

दस्तक अभियान में इस बार कुपोषण और एनीमिया से पीड़ित बच्चों की जांच के लिए डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे बच्चों की स्क्रीनिंग ज्यादा आसानी से हो सकेगी.

digital hemoglobin meter
डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर का इस्तेमाल

By

Published : Feb 7, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 12:59 PM IST

भोपाल। प्रदेश के बच्चों में कुपोषण और एनीमिया की जांच के लिए चलाए जाने वाले दस्तक अभियान को स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बड़े स्तर पर चलाने की योजना बना रहा है. अब जांच के लिए डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि बच्चों में एनीमिया की स्क्रीनिंग आसानी से और जल्दी हो सके.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की उप संचालक डॉ. प्रज्ञा तिवारी ने बताया कि इस बार हमारी कोशिश है कि इस साल दस्तक अभियान के तहत 5 साल से कम उम्र के बच्चों में हीमोग्लोबिन की स्क्रीनिंग उन्नत उपकरण से की जाए. पिछली बार अभियान में WHO कलर स्केल का उपयोग किया गया था, वहीं इस बार इसे और बेहतर बनाने के लिए हीमोग्लोबिन मीटर का इस्तेमाल होगा.

डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर का इस्तेमाल
बता दें कि पिछले साल जून-जुलाई 2019 में दस्तक अभियान चलाया गया था, जिसमें प्रदेश के 76 लाख बच्चों की स्क्रीनिंग की गई थी. इनमें से 5 साल से कम उम्र के बच्चों को केंद्र में रखा गया. इसमें करीब 20 हज़ार बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित मिले. उन्हें प्रदेश के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा एनीमिक बच्चों को चिन्हित करके उन्हें ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेवाएं दी गईं और उपचार किया गया.
Last Updated : Feb 7, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details