भोपाल। गोवा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत ने भोपाल में आयोजित 73वीं ग्लेनमार्क सीनियर नेशलन एक्वाटिक चैंपियनशिप 2019 में शिरकत की इस दौरान दिगंबर कामत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश में एक स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू की जानी चाहिए, जिसके तहत युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और ट्रेनिंग दी जा सके.
#ETV_BHARAT से खास बातचीत में बोले दिगंबर कामत, 'देश में एक स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू की जानी चाहिए' - भोपाल न्यूज
स्वीमिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, कामत 73वीं ग्लेनमार्क सीनियर नेशलन एक्वाटिक चैंपियनशिप 2019 में शिरकत करने भोपाल आए हैं.
बातचीत के दौरान स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रह चुके गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत ने नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप को लेकर कहा कि इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं वे सीधे टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे, उन्होंने कहा कि भारत के तैराक वीरधवल खाड़े और श्रीहरि का परफॉर्मेंस लगातार इंप्रूव हो रहा है और आने वाले समय में उनकी कोशिश रहेगी की ज्यादा से ज्यादा स्वीमर ओलंपिक में पहुंचें.
बता दें कि दिगंबर कामत स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं और लगातार स्विमिंग से जुड़े रहे हैं, यही वजह है कि राजधानी भोपाल में आयोजित चैंपियनशिप में भी दिगंबर कामत ने शिरकत की है.