भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल के दिन अच्छे नहीं चल रहे. पिछले कुछ महीनों से लगातार क्राइम ब्रांच के ऊपर कई आरोप लग चुके हैं तो वहीं लोकायुक्त ने भी क्राइम ब्रांच के हवलदार महेंद्र सिंह को रिश्वत लेते हुए 4 दिन पहले ही दबोचा था. क्राइम ब्रांच की हो रही किरकिरी को देखते हुए अब आला अधिकारियों ने इसकी छवि सुधारने की कवायद शुरू कर दी है. जिसके चलते डीआईजी इरशाद वली ने बड़ी सर्जरी करते हुए 14 पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच से हटा दिया है.
क्राइम ब्रांच भोपाल में सबसे बड़ी सर्जरी, डीआईजी ने 14 पुलिसकर्मियों को कर दिया लाइन अटैच - 14 Policemen Line Attachment of Bhopal Crime Branch
भोपाल क्राइम ब्रांच के डीआईजी ने छवि सुधारने की कवायद गुरुवार से ही शुरू कर दी है. जिसके चलते उन्होने बड़ी सर्जरी करते हुए 14 पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच से हटा दिया है.
डीआईजी इरशाद वली ने क्राइम ब्रांच के 14 पुलिसकर्मियों को फिलहाल लाइन अटैच किया है. इनमें किसी भी पुलिसकर्मी को किसी भी थाने में पोस्टिंग नहीं दी गई है. इन पुलिसकर्मियों में साल भर के अंदर क्राइम ब्रांच में दोबारा आने वाले कई पुलिसकर्मी शामिल हैं जो एक साल के भीतर दूसरे थाने से दोबारा क्राइम ब्रांच में आए हैं
जानकारी के मुताबिक लंबे समय से क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों द्वारा पैसौ के लेनदेन की शिकायतें लगातार डीआईजी के पास पहुंच रही थी. बताया जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों की शिकायत डीआईजी तक पहुंची है उन सभी को कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया है.