भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक के साथ घुम रही युवती का जबरन बुर्का उतरवाने के मामले में पुलिस 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में भोपाल के DIG इरशाद वली का बयान आया है. इरशाद वली ने कहा कि "किसी व्यक्ति विशेष के साथ कहीं भी, कोई भी अनावश्यक की बातें और जबरदस्ती नहीं कर सकता है. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. हालांकि मामले में कोई शिकायतकर्ता नहीं है. इसलिए उनके बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ बोलना फिलहाल उचित नहीं होगा."
जबरन उतरवाया था युवती का बुर्का
बता दें कि शनिवार को भोपाल में एक लड़की का बुर्का जबरन उतरवाने का मामला सामने आया है. भोपाल के ईंटखेड़ी क्षेत्र में एक युवक और युवती बीच सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे थे, इस दौरान वहां कुछ मुस्लिम संगठन के लोग पहुंच गए और लड़की पर बुर्का उतारने के लिए दबाव बनाने लगे. उनका आरोप था कि युवती गैर मुस्लिम होकर बुर्का पहन रही है और कौम को बदनाम कर रही है.