मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबरन लड़की का बुर्का उतरवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, जानिए घटना को लेकर क्या बोले DIG इरशाद वली - bhopal Headlines

भोपाल में जबरन युवती का बुर्का उतरवाने के मामले में भोपाल DIG इरशाद वली का बयान आया है. इरशाद वली ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि "कोई किसी भी तरह से राह चलते लोगों से जबदस्ती नहीं कर सककता है. इसलिए इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है."

जबरन लड़की का बुर्का उतरवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
जबरन लड़की का बुर्का उतरवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 18, 2021, 7:00 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक के साथ घुम रही युवती का जबरन बुर्का उतरवाने के मामले में पुलिस 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में भोपाल के DIG इरशाद वली का बयान आया है. इरशाद वली ने कहा कि "किसी व्यक्ति विशेष के साथ कहीं भी, कोई भी अनावश्यक की बातें और जबरदस्ती नहीं कर सकता है. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. हालांकि मामले में कोई शिकायतकर्ता नहीं है. इसलिए उनके बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ बोलना फिलहाल उचित नहीं होगा."

जबरन लड़की का बुर्का उतरवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार,

जबरन उतरवाया था युवती का बुर्का

बता दें कि शनिवार को भोपाल में एक लड़की का बुर्का जबरन उतरवाने का मामला सामने आया है. भोपाल के ईंटखेड़ी क्षेत्र में एक युवक और युवती बीच सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे थे, इस दौरान वहां कुछ मुस्लिम संगठन के लोग पहुंच गए और लड़की पर बुर्का उतारने के लिए दबाव बनाने लगे. उनका आरोप था कि युवती गैर मुस्लिम होकर बुर्का पहन रही है और कौम को बदनाम कर रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

भोपाल में सरेराह उतरवाया युवती का बुर्का, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया था. इस मामले में लड़का और लड़की ने तो पुलिस में शिकायत नहीं की लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह वीडियो ईंटखेड़ी क्षेत्र का है. लड़का-लड़की दोनों उनके सामने गिड़गिड़ाते रहे, बावजूद इसके लोगों ने उन्हें नहीं छोड़ा. मजबूरी में लड़के के कहने पर लड़की ने बुर्का उतारकर लोगों को दे दिया. युवती से बुर्का उतरवाने के बाद आरोपी नकाब भी उतरवाने का दबाव बना रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details