भोपाल। कोरोना काल में लोग मौसमी बीमारियों को लेकर परेशान हैं. सर्दी- जुकाम होने पर लोगों को इस बात का डर लग रहा है कि, उन्हें कहीं कोरोना तो नहीं हो गया, क्योंकि कोरोना संक्रमण और मौसमी बीमारियों के लक्षण ज्यादातर समान हैं. कोरोना वायरस और वायरल बुखार जैसी बीमारियों के लक्षण एक समान होने से लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में हम आपको कोरोना के लक्षण और सामान्य बीमारियों के बीच का अंतर बता रहे हैं. इसके लिए विशेषज्ञों ने सुझाव भी दिए हैं.
कोविड-19 की जांच करने वाले अस्पतालों में अब ऐसे कई मरीज पहुंच रहे हैं, जिन्हें लक्षण तो कोरोना वायरस की तरह ही है, लेकिन असल में उन्हें वायरल बुखार, डेंगू या मलेरिया की शिकायत है. ऐसे में विशेषज्ञ डॉक्टर जेपी पालीवाल ने कुछ सुझाव दिए हैं.
डॉक्टर जेपी पालीवाल का कहना है कि, अभी की परिस्थिति में आम आदमी के लिए सामान्य बुखार और कोरोना वायरस में अंतर कर पाना तब तक बहुत मुश्किल है, जब तक कि, वो चिकित्सकीय परामर्श ना ले.
मौसमी बीमारियों के लक्षण
मौसमी बीमारियों और कोरोना संक्रमण के लक्षणों में सूखी खांसी, गले में खराश, बुखार आना, बदन दर्द, दस्त लगना, अपच होना शामिल हैं. कई लोगों को नींद ना आना और जी मचलाना जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं. डॉक्टर जेपी पालीवाल कहते हैं कि, कोरोना संक्रमण के कम लक्षण वाले मरीज और मौसमी बीमारियों के लगभग यहीं लक्षण हैं.