भोपाल।Petrol के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के साथ ही अब Diesel के रेट Century से बस तीन कदम दूर ही रह गए हैं. यानी कि अब डीजल भी पेट्रोल की राह पर चल निकल पड़ा है. यदि इसी तरह डीजल के दामों में वृद्धि होती रही, तो आने वाले कुछ ही दिनों में डीजल के रेट भी पेट्रोल के समान ही 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर जाएंगे. राजधानी भोपाल में मंगलवार को पेट्रोल 105.78 रुपए और डीजल 96.98 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
- तेल की कीमतों पर टैक्स का भार ज्यादा
Madhya Pradesh Petrol Pump Owners Association के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक केंद्र सरकार पेट्रोल पर 33 रुपए और डीजल पर 31 रुपए टैक्स वसूल रही है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार सेस और वैट को मिलाकर पेट्रोल पर 39% यानी करीब 28 रुपए और डीजल पर 28% यानी करीब 19 रुपए टैक्स के रूप में ले रही है. अब यदि केंद्र और राज्य दोनों के टैक्सेस को मिला दिया जाए तो पेट्रोल पर करीब 61 रुपए और डीजल पर 50 रुपए से अधिक टैक्स वसूला जा रहा है, जबकि क्रूड आयल का रेट 22 जून को 33.43 प्रति लीटर है और इसमें रिफाइनरी चार्ज भी जोड़ने पर तेल की कीमतों में ढाई गुना से अधिक टैक्स का भार है.
- डीजल के कारण बढ़ती है महंगाई