भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरा व्यापारी सैय्यद हनीफ के बेटे हुजैफा का अपहरण करने का मामला सामने आया है, जिसे उनके परिचितों द्वारा अगवा कर लिया गया. बता दें कि, हुजैफा से उन्हें 16 लाख रुपए वापस लेने थे. इसी वजह से इस किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया गया.
ये मामला शनिवार रात 11 बजे का है, जब एक कार से आए 3 लोगों ने हीरा व्यापारी के परिवार के सामने उसे पीटते हुए कार में बिठाया और लेकर शिवपुरी पहुंच गए. हनीफ ने पहले तो उन लोगों के परिवार से बेटे को छोड़ने की गुजारिश की. जब वे नहीं मानें, तो कोहेफिजा पुलिस की मदद ली. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी, जिससे घबराकर चारों ने रविवार को हुजैफा को छोड़ दिया. इसके बाद हुजैफा शिवपुरी के सुरवाया थाने पहुंचा, जहां उसने अपनी आपबीती बताई. हालांकि, 16 लाख रुपये के लेन-देन के मामले में शिवपुरी पुलिस ने हीरा व्यापारी हुजैफा को अपने हिरासत में ले लिया है. इससे लगातार पूछताछ की जा रही है.