मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल से हीरा व्यापारी का अपहरण, शिवपुरी में छोड़कर भागे आरोपी - एएसपी रामसनेही मिश्रा

16 लाख रुपए के लेनदेन में हीरा व्यापारी के बेटे हुजैफा का भोपाल से अपहरण कर लिया गया, जिसे उनके परिचितों द्वारा अंजाम दिया गया.

diamond merchant Huzaifa Kidnapped
हीरा व्यापारी का अपहरण

By

Published : Jan 4, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 8:02 AM IST

भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरा व्यापारी सैय्यद हनीफ के बेटे हुजैफा का अपहरण करने का मामला सामने आया है, जिसे उनके परिचितों द्वारा अगवा कर लिया गया. बता दें कि, हुजैफा से उन्हें 16 लाख रुपए वापस लेने थे. इसी वजह से इस किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया गया.

ये मामला शनिवार रात 11 बजे का है, जब एक कार से आए 3 लोगों ने हीरा व्यापारी के परिवार के सामने उसे पीटते हुए कार में बिठाया और लेकर शिवपुरी पहुंच गए. हनीफ ने पहले तो उन लोगों के परिवार से बेटे को छोड़ने की गुजारिश की. जब वे नहीं मानें, तो कोहेफिजा पुलिस की मदद ली. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी, जिससे घबराकर चारों ने रविवार को हुजैफा को छोड़ दिया. इसके बाद हुजैफा शिवपुरी के सुरवाया थाने पहुंचा, जहां उसने अपनी आपबीती बताई. हालांकि, 16 लाख रुपये के लेन-देन के मामले में शिवपुरी पुलिस ने हीरा व्यापारी हुजैफा को अपने हिरासत में ले लिया है. इससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

रामसनेही मिश्रा, एएसपी

हुजैफाकी पत्नी ने कराया था मामला दर्ज

सैयद हुजैफा की पत्नी ने कोहेफिजा थाने में मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने हीरा व्यापारी की लोकेशन ट्रेस कर तुरंत शिवपुरी पुलिस को सूचना दी. शिवपुरी पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए सैयद हुजैफा को हिरासत में ले लिया.

हीरा व्यापारी को लेने पहुंची शिवपुरी पुलिस

एएसपी रामसनेही मिश्रा ने बताया कि हीरा व्यापारी को कोहेफिजा पुलिस लेने के लिए शिवपुरी पहुंच गई है. उसे जल्द ही अपने कब्जे में लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी.

पैसे के लेनदेन को लेकर किया गया था अपहरण

हीरा व्यापारी सैयद हुजैफा की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पैसे की लेन-देन को लेकर 3 लोग आए थे, जिसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर कहीं ले गए. फिलहाल शिवपुरी पुलिस ने हुजैफा का लोकेशन ट्रेस कर उसे अपनी हिरासत में ले लिया है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details