मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 महीने से बिना वेतन के काम कर रहे डायल 100 के वाहन चालक - government of madhya pradesh

डायल 100 के चालकों को पिछले लगभग 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में डायल 100 के चालकों के सामने आर्थिक संकट आ गया है.

डायल 100
डायल 100

By

Published : May 18, 2021, 6:16 AM IST

भोपाल। डायल 100 के चालकों को पिछले लगभग 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में डायल 100 के चालकों के सामने आर्थिक संकट आ गया है. वेतन का भुगतान के लिये परेशान चालक नौकरी जाने के डर से विरोध भी नहीं कर पा रहे हैं. प्रदेश में लगभग 10 से अधिक चालकों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई है. परंतु इसकी कोई सुनवाई नहीं होती,उल्टे ऐसे समय में यदि नौकरी चली गई, तो जल्द ही दूसरा रोजगार का साधन भी नहीं मिलेगा. इसी डर के चलते चालक चुपचाप नौकरी कर रहे हैं.


ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए: CM शिवराज


जान जोखिम में डालकर कर रहे ड्यूटी

बता दें कि 8 घंटे की ड्यूटी 8100 रुपए तनख्वाह और लगभग 500 रु जो पीएफ में जमा होते हैं वह भी पिछले 8 महीने से पीएफ खाते जमा नहीं हो रहे हैं. मध्य प्रदेश एफआरबी सेवा डायल 100 के संचालन का जिम्मा उठा रही, भारत विकास ग्रुप ने पिछले 3 महीने से डायल 100 के चालकों जिनको पायलट भी कहते हैं, उनके वेतन का भुगतान नहीं किया है, जबकि इस बार भी इस कोरोना काल में पुलिसकर्मियों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी जान जोखिम में डालकर लगाता ड्यूटी कर रहे हैं.लगभग प्रदेश के हर थाने में डायल सेवा उपलब्ध है. पुलिस के तीन चालक आठ 8 घंटे की शिफ्ट में ये वाहन चलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details