भोपाल। पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी के मामले में बीजेपी की अंदरूनी कलह सामने आ रही है. सुरेंद्रनाथ सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेता ध्रुव नारायण सिंह पर साजिश में शामिल होने के आरोप लगाए थे जिसके बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने ध्रुव नारायण सिंह को प्रदेश कार्यालय तलब करते हुए सख्त निर्देश दिए थे कि वे इस मामले पर सफाई दें.
सुरेंद्रनाथ सिंह के आरोपों पर बोले ध्रुवनारायण सिंह, कहा- मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं - Madhya Pradesh News
पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी के मामले में बीजेपी नेता ध्रुव नारायण सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. मेरी पूरी सहानुभूति सुरेंद्रनाथ सिंह के साथ है.
सुरेंद्र नाथ सिंह के आरोपों से ध्रुव नारायण सिंह ने किया इंकार
पूर्व विधायक धुव्र नारायण सिंह ने अपनी राय रखते हुए कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है मेरी पूरी सहानुभूति सुरेंद्रनाथ सिंह के साथ है. उन्होंने यह भी कहा कि मामला गंभीर है इसलिए मैं सुरेंद्रनाथ सिंह की मानसिक स्थिति समझ सकता हूं लेकिन किसने क्या कहा और इस मामले में क्या हुआ इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. धुव्र नारायण सिंह ने कहा कि जैसे सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी है वैसे ही वह मेरी बेटी है.
Last Updated : Oct 21, 2019, 8:19 PM IST