भोपाल।बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के साईं बाबा पर दिए विवादित बयान के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है. जिस नागपुर से धीरेन्द्र शास्त्री के चमत्कारों को लेकर चुनौती आई थी. इस बार नागपुर में साईं बाबा को लेकर दिए गए बयान के बाद धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ निषेध सभा बुलाई गई है. दूसरी तरफ शिवराज सरकार से ये मांग भी की गई है कि धीरेन्द्र शास्त्री समेत कथावाचकों के ऐसे विवादित बयानों पर सरकार पाबंदी लगाए.
सरकार धीरेन्द्र शास्त्री के बयानों पर पाबंदी लगाए:नागपुर के साईं बाबा सेवा मंडल श्री साईं मंदिर ट्रस्ट के सचिव अविनाश शेगांवकर की मांग है कि अब ये सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वो कथावाचकों को ऐसे विवादित बयान देने से रोकें. उन पर पाबंदी लगाए. जिस भी राज्य में उन्होंने ये बोला है, वहां पाबंदी लगाई जानी चाहिए. साईं मंदिर ट्रस्ट के सचिव अविनाश का कहना है धीरेन्द्र शास्त्री को चाहिए कि वो अपने चमत्कार करके लोगों की सेवा करें, उनकी भलाई करें. किसी भी संत पुरुष या भगवान या दिव्य शक्ति को लेकर उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. उनका अपमान करने का अधिकार किसी को भी नहीं है.
नागपुर में धीरेन्द्र शास्त्री का ज़ाहिर निषेध: धीरेन्द्र शास्त्री के साईं बाबा को लेकर दिए गए बयान के बाद शिरडी से भी पहले विरोध के स्वर नागपुर से उठे हैं. बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का जाहिर निषेध नागपुर में किया गया है. धीरेन्द्र शास्त्री के विरोध में सभा रखी गई है. बाकायदा विरोध में काला पोस्टर छपवाकर ये विरोध दर्ज करवाया गया है. जिसमें कहा गया है कि बाबा का अपमान नहीं सहेंगे. पोस्टर में धीरेन्द्र शास्त्री को भोंदू बाबा की संज्ञा दी गई है.