मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उत्पादन कम और मांग ज्यादा होने से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम : धर्मेंद्र प्रधान - पेट्रोल डीजल दाम

केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मध्यप्रदेश दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर बयान दिया.

Dharmendra Pradhan said petrol diesel prices are going up due to low production and high demand
धर्मेंद्र प्रधान

By

Published : Jan 18, 2021, 7:53 PM IST

भोपाल।केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कहा कि 80 फीसदी क्रूड ऑयल इंपोर्ट होता है. देश में पेट्रोल डीजल की खपत लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उतना उत्पादन नहीं हो पा रहा है. इसी के चलते पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

धर्मेंद्र प्रधान

पूरे गांव में सौर ऊर्जा से बनेगा खाना

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज बैतूल जिले में सौर ऊर्जा से रसोई की व्यवस्था का प्रारूप का लोकार्पण किया. राजधानी भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप बैतूल जिले के आदिवासी गांव बाचा में ओएनजीसी ने सौर ऊर्जा से रसोई की व्यवस्था का प्रारूप तैयार किया है. अब इस पूरे गांव में रसोई गैस की जगह सौर ऊर्जा से खाना बनेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में सौर ऊर्जा से भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी ओएनजीसी को दी गई है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मध्यप्रदेश के बैतूल में यह योजना शुरू की गई है.

कोरोना वैक्सीन को लेकर जिनकी कुंठा है, उनपर केवल खेद व्यक्त कर सकता हूं

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि वैक्सीन को लेकर जिनकी कुंठा है उन पर मैं केवल खेद ही प्रकट कर सकता हूं. ऐसे लोग भारत के वैज्ञानिकों पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जबकि पूरे विश्व की भारत पर निगाहें टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि कुवैत के राजा ने कोरोना को लेकर भारत की व्यवस्थाओं जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसे समय पर भारत ने बहुत अच्छा काम किया है.

पूर्व सीएम दिग्विजय पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राम मंदिर चंदे और पीएम मोदी को पत्र लिखने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दिग्विजय सिंह के बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम है. दिग्विजय सिंह को सभी लोग भली-भांति जानते हैं. वही धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जो देश की भावनाओं को नहीं समझेगा उसके साथ वही होगा जो साल 2014 और साल 2019 में हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details