भोपाल।केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कहा कि 80 फीसदी क्रूड ऑयल इंपोर्ट होता है. देश में पेट्रोल डीजल की खपत लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उतना उत्पादन नहीं हो पा रहा है. इसी के चलते पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
पूरे गांव में सौर ऊर्जा से बनेगा खाना
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज बैतूल जिले में सौर ऊर्जा से रसोई की व्यवस्था का प्रारूप का लोकार्पण किया. राजधानी भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप बैतूल जिले के आदिवासी गांव बाचा में ओएनजीसी ने सौर ऊर्जा से रसोई की व्यवस्था का प्रारूप तैयार किया है. अब इस पूरे गांव में रसोई गैस की जगह सौर ऊर्जा से खाना बनेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में सौर ऊर्जा से भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी ओएनजीसी को दी गई है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मध्यप्रदेश के बैतूल में यह योजना शुरू की गई है.