धार।मध्यप्रदेश के धार जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पर सरिया चोरी करने के आरोप लगाते हुए दबंगों के द्वारा खंबे से बांधकर अर्धनग्न करके पिटाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
युवक को खंबे से बांधकर पीटा:प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो धार जिले के पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र के सेक्टर-एक का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक को अर्धनग्न करके खंबे से बांधकर 3 लोग उसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित युवक पर आरोप है कि वह कंस्ट्रक्शन साइट पर से सरिया चुरा रहा था. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि हाईवे का निर्माण कार्य करने वाले एक ठेकेदार ने बुधवार को सरिया चोरी करने के आरोप में राकेश (परिवर्तित नाम) को पकड़ा और उसके कर्मचारियों ने पीड़ित के कपड़े उतारकर खंबे से बांध दिया. इसके बाद पीड़ित युवक को थप्पड़ मारते हुए मारपीट की, मौके पर मौजूद लोगो में से किसी ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल वीडियो पुलिस तक पहुंचने के बाद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.