भोपाल। चित्रकूट के जुड़वा बच्चों के अपहरण के मामले में अपहरणकर्ताओं पर डीजीपी वी.के. सिंह ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. बता दें कि मंगलवार को जुड़वा बच्चों के अपहरण के मामले में पुलिस अब तक अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही है.
जुड़वा बच्चों के अपहरण मामले में डीजीपी ने अपहरणकर्ताओं पर घोषित किया 50 हजार का इनाम - DGP declares 50 thousand reward on
चित्रकूट अपहरण मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली, किडनैपर्स पर डीजीपी ने घोषित किया 50 हजार का इनाम
हालांकि, अपहरण के इस मामले में आईजी इंटेलिजेंस मकरंद देउस्कर ने बबली कोल गिरोह का हाथ होने की आंशका से इनकार नहीं किया है. मध्यप्रदेश इंटेलिंजेस ने बताया है कि अब मध्यप्रदेश पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस साथ मिलकर अपराधियों और बच्चों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. जबकि, अब तक इस पूरे मामले में पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज के अलावा किडनैपर्स के बारे में कोई दूसरा सुराग नहीं मिला है.
बता दें कि सतना जिले में बबली कोल गिरोह का लंबे समय से आतंक है. गिरोह मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में लगातार किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दे रहा है. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही बबली कोल गिरोह ने उत्तर प्रदेश के बारा इलाके में एक व्यक्ति को मार दिया था और लाश के पास पत्र छोड़ा था कि गुंडा टैक्स नहीं मिलने पर हर हफ्ते लाश गिरेगी. बबली गिरोह का सरगना डकैत बबली कोल है जिस पर दर्जनों अपहरण और हत्या के मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं.