मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान शिव ही नहीं द्वारिकाधीश श्रीकृष्ण को भी प्रिय है सावन माह, जन्माष्टमी तक होती है विशेष पूजा - भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी

भगवान शिव और माता पार्वती ही नहीं बल्कि भगवान श्रीकृष्ण को भी सावन माह बेहद प्रिय है, भगवान द्वारिकाधीश श्रीकृष्ण का श्रावण कृष्ण पक्ष की अष्टमी (Lord Shri Krishna Janmashtami) से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक श्रीकृष्ण (Lord Shree Krishna Temple) के मंदिरों में विशेष आराधना होती है.

Lord Shri Krishna Dwarkadhish Temple
भोपाल द्वारिकाधीश मंदिर में जारी है पूजा

By

Published : Aug 21, 2021, 9:50 AM IST

भोपाल। सावन माह में भगवान शिव के पूजन-अभिषेक के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shree Krishna) के मंदिरों में भी विशेष उत्सव मनाया जा रहा है, भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला का चित्रण किया जा रहा है, जिसके चलते पूर्णिमा से पहले कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं, मंदिरों में झूले पर विराजमान भगवान द्वारिकाधीश (Lord Dwarkadhish) का विशेष प्रकार के व्यजंनों का भोग लगाया जा रहा है, इस दौरान विशेष रूप से श्रृंगार कर हिंडोला में भगवान को बैठाया जा रहा है, महिलाएं इस दौरान सावन के गीत और भजन गा रही हैं, साज-सज्जा के साथ सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

भोपाल द्वारिकाधीश मंदिर

झूले में विराजे हैं राधा-कृष्ण

सावन के पवित्र माह में हरियाली तीज-सावन तीज के नाम से मनाए जाने वाले इस पर्व पर शहर के सभी मंदिरों में राधा कृष्ण (Radha Krishna Temple) की झांकियां फूलों पर सजाई गई हैं, भोपाल के चौक बाजार स्थित द्वारिकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) में आकर्षक साज-सज्जा की गई है, सावन महीने के शुक्ल पक्ष में मंदिर में भगवान के झूले पड़ने शुरू हो गए हैं, इसके बाद रक्षाबंधन (RakshaBandhan) तक राधा-कृष्ण झूले में ही झूलते रहेंगे.

भोपाल द्वारिकाधीश मंदिर में जारी है पूजा

सोने-चांदी के हिंडोले में विराजे राधा-कृष्ण

शहर के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर सहित श्रीजी मंदिर और श्रीराम मंदिर में श्रावण कृष्ण पक्ष की अष्टमी (Lord Shri Krishna Janmashtami) से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक श्रीकृष्ण (Lord Shree Krishna Temple) के मंदिरों में विशेष साज-सज्जा और भजन कीर्तन होते रहेंगे, हरियाली तीज से पंचमी तक ठाकुर जी स्वर्ण हिंडोली में और उसके बाद पूर्णिमा तक चांदी जड़ाऊ फूल-पत्ती आदि के हिंडोले में झूलते हैं, द्वारिकाधीश मंदिर (Lord Dwarkadhish Temple) में भी फूल-पत्ती और चांदी के हिंडोली में द्वारिकाधीश की विशेष श्रृंगार के साथ आराधना की जा रही है.

द्वारिकाधीश को झुलाते पुजारी

Sawan Ka Somvar 2021: आखिर शिव को क्यों है प्रिय बेल पत्र? स्कंद पुराण में है इस राज का उल्लेख!

सावन में शिव के साथ कृष्ण की पूजा

सावन का महीना शिवमाह कहा जाता है, पर यह माह भगवान श्रीकृष्ण को भी काफी पसंद है, जिसके चलते श्रीकृष्ण पूजा उत्सव भी इस दौरान किया जाता है, सावन माह में द्वारिकाधीश की उपासना से मोक्ष की प्राप्ति होती है, जिस तरह शिव के शिवालयों को अच्छे से सजाकर भगवान शिव की पूजा-आराधना की जाती है, ठीक उसी तरह इस अवधि में दुनिया भर के कृष्ण मंदिरों (Lord Shree Krishna Temple) में भी भगवान कृष्ण और राधा की धूमधाम से पूजा की जाती है. इसका कारण यह है कि यह पूरा माह कृष्ण की लीलाओं से जुड़ा माना जाता है, कृष्ण पक्ष की अष्टमी से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Lord Shri Krishna Janmashtami) तक एक महीने तक श्रीकृष्ण की आराधना की जाती है.

द्वारिकाधीश की पूजा करते पुजारी

कृष्ण की नगरी में मनाते हैं सावन उत्सव

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा-बरसाना और वृंदावन में सावन उत्सव मनाया जाता है, कृष्ण जन्माष्टमी (Lord Shri Krishna Janmashtami) तक अनेक तरीकों से हिंडोली में झूला झुलाए, रासलीला और गौरंग लीला का आयोजन होता है, इस दौरान मंदिरों में हरियाली तीज की धूम होती है, प्राचीन द्वारिकाधीश मंदिर (Lord Shri Krishna Dwarkadhish Temple) में हरियाली तीज से रक्षाबंधन (RakshaBandhan) तक चांदी से बने केले के फूल-पत्ती आदि के इंडोले डाले जाते हैं, पवित्रा एकादशी पर ठाकुर जी पवित्रा धारण करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details