भोपाल। विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस के लिए प्रचार करने वाले आचार्य देवमुरारी बापू ने कंप्यूटर बाबा पर जमकर भड़ास निकाली. उनका कहना है कि कंप्यूटर बाबा उनके खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. आचार्य देवमुरारी बापू ने कंप्यूटर बाबा को तो मंदिर में भी जाने का अधिकार नहीं है.
मालाधारी संत है कम्प्यूटर बाबा, मंदिर में घुसने का नहीं अधिकारः आचार्य देवमुरारी बापू - आचार्य देवमुरारी बापू
आचार्य देवमुरारी बापू ने कंप्यूटर बाबा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर वे कंप्यूटर बाबा है तो मैं हैकर हूं. उन्हें तो मंदिर में जाने का भी अधिकार नहीं हैं.
![मालाधारी संत है कम्प्यूटर बाबा, मंदिर में घुसने का नहीं अधिकारः आचार्य देवमुरारी बापू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4430450-thumbnail-3x2-img.jpg)
आचार्य देव मुरारी बापू ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कंप्यूटर बाबा मिलेंगे तो उन्हें चौराहे पर जूते मांरुगा. देव मुरारी बापू कहा कि वह अशोकनगर के रहने वाले हैं. जबकि कंप्यूटर बाबा जबलपुर के हैं. कंप्यूटर बाबा इंदौर में करोड़ों की जमीन हड़प कर मठ लगा लिया है. लेकिन अगर वह कंप्यूटर बाबा है तो मैं हैकर हूं. वे होष में रहे नहीं तो उन्हें छोडूंगा नहीं.
विधानसभा चुनाव में देवमुरारी बापू ने कांग्रेस के लिए प्रचार किया था, इसके बाद से वह सरकार में पद दिए जाने की मांग कर रहे थे, पिछले दिनों उन्होंने अपनी मांग को लेकर आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी.