मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर कमलनाथ सरकार करेगी बड़ा ऐलान, प्रदेश की बेटियों को मिलेगी मुफ्त उच्च शिक्षा

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम कमलनाथ महिलाओं के लिए देवी अहिल्या योजना का ऐलान करेंगे. जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को उच्च शिक्षा मुफ्त दी जायेगी.

प्रदेश की बेटियों को मिलेगी मुफ्त उच्च शिक्षा

By

Published : Aug 15, 2019, 12:08 AM IST

Updated : Aug 15, 2019, 12:20 AM IST

भोपाल।आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, 'देवी अहिल्या योजना' का ऐलान करने जा रहें हैं. जिसमें प्रदेश की बेटियों के लिए उच्च शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त होगी. एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश में हर साल महज नौ लाख महिलाएं ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेती हैं. इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा की तरफ महिलाओं का रुझान बढ़ाना है.

प्रदेश की बेटियों को मिलेगी मुफ्त उच्च शिक्षा

अभी तक प्रदेश में महिलाओं के लिए केवल स्कूली शिक्षा मुफ्त थी. लेकिन उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों की मोटी फीस भरनी पड़ती थी. जिसके चलते कई महिलाएं उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती थी. कमलनाथ सरकार की इस योजना लाभ लेकर महिलाएं उच्च शिक्षा ले सकेगीं.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि आजादी के अवसर पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार देवी अहिल्या योजना की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत प्रदेश की बेटियों को कॉलेज स्तर तक की पूरी पढ़ाई मुफ्त कराई जाएगी. प्रदेश के विकास में आधी आबादी की भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस फैसले को महिला सशक्तिकरण के लिए क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है.

Last Updated : Aug 15, 2019, 12:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details