भोपाल।राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक संवेदनशील मामला सामने आया है. बता दें कि लॉकडाउन में अपने घर गई भाभी को देवर ने मौका पाकर खेत में अपनी हवस का शिकार बनाया. जिसके बाद देवर लगभग 8 महीने तक भाभी के साथ दुष्कर्म करता रहा रहा और उसे बदनाम करने की धमकी भी देता रहा. बदनामी के डर से भाभी सहम गई, और उसने किसी से भी कुछ नहीं कहा. लेकिन बीते दिनों देवर ने अपने बड़े भाई से महिला को साथ रखने की बात कही. जिसके बाद भाई ने टीटी थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
लॉकडाउन के समय ससुराल गई थी महिला
बताया जा रहा है कि महिला लॉकडाउन के समय अपने ससुराल पन्ना गई हुई थी. उसी दौरान जब वह खेत में काम करने गई, तो उसके देवर ने उसके साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब वह भोपाल आई तो वहां भी उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया.