भोपाल। कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया है, ऐसी परिस्थितियों में छात्र-छात्राओं को भी लगातार परेशानियां उठानी पड़ रही हैं, इसके बावजूद भी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने अपने छात्रों को रजिस्ट्रेशन के साथ पूरी फीस जमा करने का फरमान सुनाया है. 30 जून तक ऐसा नहीं करने पर छात्रों के एडमिशन निरस्त करने की चेतावनी भी दी गई है.
इस फरमान की जानकारी मिलने के बाद छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है और छात्रों ने चेतावनी दी है कि, वे इस फरमान का विरोध करेंगे. छात्रों ने जानकारी दी है कि, लॉकडाउन की वजह से जब ऑनलाइन क्लासेज संचालित हो रही हैं, तो परिवहन की फीस लेना गलत है, इसी तरह एकमुश्त फीस लेने का निर्णय भी पूरी तरह से गलत है. लॉकडाउन की वजह से पहले ही छात्रों के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, फिर ऊपर से यह फरमान दिया जाना उचित नहीं माना जा सकता है .
छात्रों का कहना है कि, मैनिट राष्ट्रीय स्तर का संस्थान छात्रों को अच्छी और सस्ती शिक्षा देने के लिए है, ना कि रुपया कमाने के लिए, इस संबंध में छात्र अपना मांग पत्र मैनिट के डायरेक्टर एनएस रघुवंशी को भी ईमेल के माध्यम से भेज रहे हैं.