भोपाल।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच समाज से कई ऐसे लोग भी निकलकर सामने आ रहे हैं जो इंसानियत के लिए किसी मिसाल से कम नही हैं. भोपाल के एक ऐसे कोरोना वॉरियर जो खुद शारीरिक तौर पर असहाय होते हुए भी दूसरों की मदद कर रहे हैं.
असहाय होने के बावजूद भी शैलेंद्र कर रहे लोगों की मदद, मजदूरों के लिए बना रहे भोजन - शैलेन्द्र मैथिल
कोरोना महामारी के बीच शारीरिक तौर पर असहाय होते हुए भी भोपाल के शैलेंद्र दूसरों की मदद कर रहे हैं. शैलेन्द्र की एक ही कोशिश है कि ऐसे कठिन वक्त में कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोने पाए.
शैलेन्द्र मैथिल
भोपाल के कोरोना वॉरियर शैलेन्द्र मैथिल चलने फिरने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना महामारी के बीच भोपाल के कई इलाकों में दूसरे राज्यों से आए मजदूरों के लिए सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं.
इतना ही नहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो एक्सीडेंट के बाद इलाज को तरस रहे थे. शैलेन्द्र ऐसे कई मरीजों का भी ख्याल रख रहे हैं. शैलेन्द्र की एक ही कोशिश है कि ऐसे कठिन वक्त में कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोने पाए.