भोपाल।मध्य प्रदेश में बुधवार को शपथ ग्रहण में जहां मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली, तो वहीं राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की. बीजेपी के शासनकाल में पहली बार एमपी को दो डिप्टी सीएम मिले हैं. वहीं शपथ ग्रहण करने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने ईटीवी भारत के संवाददाता सरस्वती चंद्र से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास और योजनाओं से जुड़ी बातें कहीं.
एमपी को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि जबृ-जब हमें जिम्मेदारी मिली है, तो हमने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की है. इसी का परिणाम है कि एक बार फिर जनता का ये जनादेश हमें मिला है. हम इस जनादेश का सम्मान करेंगे. इस प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने का प्रयास करेंगे. वहीं उन्होंने योजनाओं पर कहा केंद्र और प्रदेश की सभी योजनाएं बेहतर है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के एक ऐसा नेता के तौर पर स्थापति हो चुके हैं. जिन्होंने कठिन से कठिन सवालों को सुलझा दिया है. वे ग्लोबल लीडर बन जाएंगे. वहीं उन्होंने प्रदेश स्तर की योजनाओं यानि की लाडली बहना योजना की भी तारीफ की.