भोपाल।मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को तीन हजार दिए जाने का वादा भी सरकार पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी कि सरकारों ने जो वचन दिया है. उसे हमेशा पूरा किया है. लाड़ली बहना योजना भी बंद नहीं होगी और इस योजना में तीन हजार रुपए देने का वचन भी सरकार पूरा करेगी. मध्य प्रदेश सरकार पर बढ़ते कर्ज के सवाल पर देवड़ा ने कहा कि हिंदुस्तान के किस राज्य की सरकार है जो कर्जा नहीं लेती. भारत सरकार की अनुमति से कर्जा लिया जाता है. समय पर सरकार कर्ज चुकाती है. इस पैसे से ही मध्य प्रदेश में लगातार विकास के कार्य हुए हैं. सड़कों का जाल बिछा है. सिंचाई परियोजनाएं, मेडिकल कॉलेज बने हैं.
क्या लाड़ली बहना योजना में 3000 दे पाएगी सरकार: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से लाड़ली बहना योजना को लेकर सवाल था जिस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ड़ॉ मोहन यादव कह चुके हैं कि कोई भी योजना बंद नहीं करेंगे. इसमें कोई शंका जैसी बात ही नहीं है. चाहे फिर वो लाड़ली बहना योजना हो या कोई अन्य योजना. इसमें कहीं कोई शंका जैसी बात नहीं है. योजनाओं को लेकर जो वादा किया है वो पूरा होगा. क्या लाड़ली बहना योजना में तीन हजार रुपए देने का वादा पूरा होगा. देवड़ा ने कहा जो कहा है वो पूरा करेंगे ये निश्चित है.
बीजेपी ने यूं भी अब तक जो कहा है वो हमेशा पूरा किया है. कांग्रेस ने जो वचन दिए वो कभी पूरे नहीं किए. उन्होंने दो लाख का कर्ज माफ करने का कहा था, लेकिन नहीं किया. एक भी काम उन्होंने वो नहीं किया. जो वचन में कहा था. हमारी तो केन्द्र की सरकार हो या प्रदेश की जो कहा वो किया. जनता ने अपार स्नेह अपार भरोसा दिया है. प्रचंड बहुमत से हमें चुनाव जिताया है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री पर जनता का अटूट विश्वास है.
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने एमपी को कर्ज में डूबाया: जगदीश देवड़ा का कहना था कि कांग्रेस लगातार कर्ज की रट लगाए हुए हैं. विधानसभा में भी मैंने ये बात कही थी कि सब सरकारें कर्ज लेती हैं. हिंदुस्तान के किस राज्य की सरकार है, जिसने कर्ज नहीं लिया. कोई प्रदेश की सरकार बिना कर्ज के नहीं चल सकती. इसमें बाकायदा भारत सरकार की परमीशन होती है. कर्ज लेना उसका ब्याज चुकाना ये एक निरंतर प्रक्रिया है. इसमें कर्ज ना चुका पा रहे हो तो दिक्कत है. समय पर कर्जा दिया जाता है. इस पैसे से विकास करने का काम सरकार ने किया. एमपी में सड़कों का जाल बिछाया. सिंचाई योजनाएँ मेडिकल कॉलेज शुरु किए.
हायर सेकेण्डरी हाईस्कूल बनवाने का काम किया. कर्ज जो लिया उससे विकास के ही कार्य हुए हैं. सवाल ये है कि कांग्रेस की सरकारों ने कर्ज लेकर क्या किया. अशोक गहलोत की सरकार राजस्थान में उन्होंने कर्ज लेकर कौन से काम किए हैं गिनाएं. हम तो अपने काम गिना रहे हैं. एमपी में ही देखिए दिग्विजय सिंह की सरकार के दौर में बिजली एक घंटा आती थी. अब 24 घंटे बिजली मिल रही है. 2003 के पहले और आज की स्थिति में कितना अंतर है. इस सरकार में हुए जनकल्याण काम और जो योजनाएं चलाई गई. उससे जनता में बीजेपी के अपार उत्साह है. चाहे फिर अठारह साल शिवराज का कार्यकाल हो या फिर अभी डॉ मोहन यादव का जनकल्याण कारी कार्यों पर ही सरकार का फोकस रहा है.