मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेसहारा लोगों से छिना सहारा, खाली करवाया जा रहा रैन बसेरा - shelter home

कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते जहां अन्य राज्यों में गरीब असहाय मजदूर लोगों के लिए आश्रय स्थल और रैन बसेरे बनाए जा रहे हैं, वहीं भोपाल स्थित सुल्तानिया जनाना अस्पताल के रैन बसेरे को गरीब और बेसहारा लोगों से खाली करवा लिया गया है.

depite of corona virus impact municipal corporation is forcefully vacating the rein basera of bhopal
खाली करवाया जा रहा रैन बसेरा

By

Published : Mar 29, 2020, 11:18 PM IST

भोपाल। जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए कि कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलने के बचाव के लिए भीड़ एक जगह एकत्रित ना हो, लेकिन हैरानी की बात ये है कि नगर निगम के अधिकारियों ने उस आदेश का अर्थ कुछ और निकाला और एक अदूरदर्शी फरमान निकालकर सुल्तानिया जनाना अस्पताल के सामने आश्रय स्थल यानी रैन बसेरा यादगार शाहजहानी पार्क भोपाल को आगामी आदेश तक बंद कर दिया.

खाली करवाया जा रहा रैन बसेरा

अब यहां गरीब असहाय लोगों के लिए सोने के लिए कोई स्थान नहीं है. इन्हें गुपचुप तरीके से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते लाइन लगवाकर कंबल दिए जा रहे हैं. साथ ही फुटपाथ पर सोने को मजबूर किया जा रहा है, जिससे कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details