भोपाल/छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में अब डेंगू (Dengue), चिकनगुनिया (Chikungunya) और मलेरिया (Malaria) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बीते 40 दिनों में डेंगू के 2000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई तक प्रदेश में डेंगू के मामलों की संख्या 225 थी, जो 40 दिन में बढ़कर 2232 हो गई है. प्रदेश मे डेगू का कहर देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने हर जिला अस्पताल (District Hospital) में 10 बेड का अतिरिक्त डेंगू वार्ड (Dengue Ward) बनाने के निर्देश भी दिए हैं.
मंदसौर में 735 मरीज, राजधानी 150 पार
मध्य प्रदेश में मंदसौर डेंगू (Dengue) का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन रहा है. यहां प्रदेश के 33 फीसदी केस यानि 735 मरीज मिल चुके हैं. वहीं भोपाल में अब तक डेंगू के 161 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही जबलपुर में 300, रतलाम में 226, आगर-मालवा में 174 डेंगू पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इसके अलावा चिकनगुनिया (Chikungunya) के सबसे ज्यादा 51 मरीज भोपाल में मिले हैं. जबकि जबलपुर में 18, भिंड में 5, नरसिंहपुर में 4, रायसेन, रीवा, दमोह, सिवनी में 3-3, दतिया, सतना, सीहोर, सागर, होशंगाबाद में दो-दो, नीमच, मुरैना, सिंगरौली, उमरिया, कटनी, बालाघाट, मंडला, बैतूल और छतरपुर में चिकनगुनिया का एक-एक मरीज मिल चुका है.
छिंदवाड़ा में डेंगू के 132 केस मिले
छिंदवाड़ा के जिला मलेरिया अधिकारी देवेंद्र भालेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि "जिले में अब तक डेंगू (Dengue) के 132 मरीज मिल चुके हैं. अब तक कुल 667 लोगों का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 132 लोगों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. डेंगू का संक्रमण छिंदवाड़ा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में अधिक कहर बरपा रहा है. जनवरी से सितंबर माह तक कुल 667 लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 132 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. जिसमें से 74 लोग शहरी क्षेत्रों के हैं."
सीएम कर रहे हैं मॉनिटरिंग