भोपाल। केंद्र सरकार की ओर से संसद में पास किए गए कृषि सुधार बिल को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में भी किसानों ने सड़क पर बैठकर इस बिल का विरोध किया. किसानों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का कहना है कि इस बिल के आने से किसान सड़कों पर आ जाएंगे. उन्हें अपनी फसल का उचित समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा और यह बिल मंडियों को खत्म कर देगा, फिर निजी कंपनियों को बढ़ावा देगा, जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल सकेगा.
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार यह बात कह चुके हैं कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त नहीं कर रही है और ना ही सरकारी खरीदी को बंद कर रही है. तो वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कह चुके हैं कि मंडिया कभी भी बंद नहीं होंगी.