भोपाल। राजधानी के शाहजहानी पार्क में नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वान पिछले 73 दिनों से धरने पर बैठे हैं. अतिथि विद्वानों के साथ अब मृतक संजय कुमार की पत्नी भी धरने पर बैठ गईं हैं. संजय कुमार की पत्नी लालसा देवी की मांग है कि, सरकार उनके परिवार का भरण पोषण करे या फिर उनके पति की जगह उन्हें नौकरी दे. अतिथि विद्वान नियमित किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. कांग्रेस सरकार का वचन पत्र अब उनके लिए मुसीबत बन गया है.
पति की खुदकुशी के बाद अतिथि विद्वानों के साथ धरने पर बैठीं मृतक की पत्नी - Demonstration by guest scholars continues
राजधानी के शाहजहानी पार्क में नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वान धरने पर बैठे हुए हैं. जिनको खुदकुशी करने वाले अतिथि विद्वान संजय की पत्नी लालसा देवी का भी साथ मिल गया है.
कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में अतिथि विद्वानों को नियमित करने का वादा किया था. सरकार बनते ही सीएम कमलनाथ के तेवर भी बदल गए. अतिथि विद्वानों का आंदोलन जारी है. खराब आर्थिक स्थिति से तंग आकर आत्महत्या करने वाले अतिथि विद्वान संजय कुमार की पत्नी लालसा देवी भी अतिथि विद्वानों के साथ धरने पर बैठ गईं हैं. उनका कहना है की, तंग आकर उनके पति ने 4 माह तक लड़ाई लड़ने के बाद आत्महत्या कर ली.
अब उनके परिवार में उनका भरण-पोषण करने वाला कोई नहीं है. उनकी सरकार से मांग है कि, या तो उन्हें नौकरी दी जाए, या फिर उनके परिवार का भरण पोषण किया जाए. धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों से कोई अधिकारी मुलाकात करने नहीं पहुंचा है. किसी ने उनकी खबर नहीं ली है. लालसा देवी का कहना है कि, यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो वो अपने पति की तरह आत्मदाह कर लेंगी, जिसकी जिम्मेदार सरकार की होगी.
TAGGED:
भोपाल न्यूज