मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Demonetisation: ATM से 2 साल पहले ही गायब हो गए थे 2 हजार के नोट, देखें..मशीन कैसे करती है डिटेक्ट - बीजेपी व कांग्रेस के अपने तर्क

देश में गुलाबी नोट यानी दो हजार का नोट अब बाजार में नहीं दिखेगा. जब ETV भारत ने पड़ताल की तो पता चला कि पिछले दो साल से 2 हज़ार का नोट एटीएम से निकलना बंद हो गया था. आइए जानते हैं कि एटीएम कैसे नोटों को डिटेक्ट करती है. क्यों 2 साल पहले से 2 हजार के नोट एटीएम से निकलना बंद हो गए थे.

Demonetisation 2000 notes
ATM से 2 साल पहले ही गायब हो गए थे 2 हजार के नोट

By

Published : May 20, 2023, 6:59 PM IST

ATM से 2 साल पहले ही गायब हो गए थे 2 हजार के नोट

भोपाल।जैसे ही 2 हजार के नोट के बंद होने का पता चला तो लोगों में उत्सुकता बढ़ी. हालांकि मध्यम वर्ग के लोगों को इससे कोई फर्क पड़ते नहीं दिख रहा है. छोटे व्यापारी भी इससे अप्रभावित हैं लेकिन बड़े व्यापारी इसको लेकर चिंतित हैं. आम जनता ने सरकार और आरबीआई के इस फैसले पर खुशी जताई है. उनका कहना है कि पहले एटीएम से 2 हजार का नोट निकलता था लेकिन काफी दिनों से ये बंद हो गया है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. जब 2 हजार के नोट एटीएम से निकलते थे तो फुटकर कराने में बड़ी दिक्कत थी. लोगों का कहना है कि ये एक प्रकार से अच्छा फैसला है. अब एटीएम से छोटे नोट निकलेंगे, जिससे वह बाजार से आसानी से सामान खरीद सकेंगे. लोगों का कहना है कि वे 2 साल से देख रहे हैं कि 2 हजार के नोट एटीएम से नहीं निकलते हैं.

एटीएम में 4 ट्रे होती हैं :दरअसल एटीएम में चार ट्रे होती हैं. चारों ट्रे में ₹ 100 500 ₹200 और 2000 के नोट होते हैं. एटीएम पर तैनात इंजीनियर ने बताया कि पिछले डेढ़ से दो साल से 2 हजार के नोट वाली ट्रे को एडजस्ट किया गया है. उसमें 500 के नोट पहचानने के सेंसर को एडजस्ट किया गया, जिससे वो 500 के नोट पढ़ सके. हमारे संवाददाता सरस्वती चंद्र ने एटीएम से जायजा लिया और (वीडियो में ) बताया कि किस तरह से ट्रे में नोट भरे जाते हैं और किस तरह से एटीएम उनको चेक करता है और फिर आप कैसे नोट निकालते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी व कांग्रेस के अपने तर्क:2 हजार की नोटबंदी से भले ही लोग हैरान हो रहे हों, लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. अभी 2 हजार के नोट बंद नहीं हुए हैं और लोग उन्हें बैंक में वापस दे सकते हैं. बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू का कहना है कि जिनके पास ये नोट हैं, वे बैंक में जाकर वापस दे सकते हैं. वहीं काग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ का कहना है कि बीजेपी ने पहले नोटबंदी कर जनता को परेशान किया और अब यह नोटबंदी का साइड इफेक्ट है. नाकामी छुपाने के लिए 2 हजार के नोट भी बंद कर दिए हैं. जनता को परेशान करने के सिवाय बीजेपी को और कुछ नहीं दिखता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details