भोपाल। कोरोना वायरस के चलते सरकारी और निजी अस्पतालों में नियमित ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी अस्पतालों में जहां उन्हें इलाज और चिकित्सा सुविधाओं के लिए मना किया जा रहा है, कमोबेश प्राइवेट अस्पतालों के हाल भी यही हैं. इन हालातों में राज्य सरकार से मांग की जा रही है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी और सामान्य बीमारियों के इलाज की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रखी जाए.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रदेश के बहुत से अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई है. डॉक्टर मरीज नहीं देख रहे हैं. ऐसे में जो रूटीन मरीज हैं जिन्हें ब्लड प्रेशर, शुगर और डायलिसिस जैसी जरूरत होती है, यह सब मेडिकल सुविधाओं से कट गए हैं. उन्हें समय पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है.