मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिनिधिमंडल ने की सहकारिता मंत्री से मुलाकात, कंप्यूटर ऑपरेटरों की नौकरी 6 माह तक बढ़ाने की मांग - कंप्यूटर ऑपरेटरों की नौकरी बढ़ाने की मांग

संविदा लिपिक/कंप्यूटर ऑपरेटरों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने सहकारिता मंत्री से मुलाकात की, जहां ज्ञापन सौंपकर कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवाओं को आगामी 6 माह तक बढ़ाए जाने की मांग की गई.

Demand to increase the job of computer operators
कंप्यूटर ऑपरेटरों की नौकरी बढ़ाने की मांग

By

Published : Sep 4, 2020, 5:07 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 5:13 AM IST

भोपाल। सहकारी बैंक संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा.

इस दौरान सरकार की ओर से मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि उनकी विभिन्न मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. सरकार इन सभी मांगों पर गहराई से विचार करेगी. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जिला सहकारी बैंकों में संविदा आधार पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवाएं आगे भी निरंतर रखी जाएंगी. उन्हें आगामी 6 माह के लिए बढ़ाया जाएगा.

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि कोरोना संकट काल को ध्यान में रखते हुए संविदा आधार पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों की सेवाएं आगामी 6 माह तक के लिए निरंतर की जायेगी, जो पहले 31 अगस्त 2020 को समाप्त हो गई थी. इस संबंध में उन्होंने कहा कि आयुक्त सहकारिता को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा.

इस मुलाकात के दौरान कर्मचारी महासंघ ने बताया कि प्रदेश भर में 630 संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं, जिनकी सेवाएं 31 अगस्त 2020 को समाप्त हो गई थी. इन सभी की सेवाएं आगे निरंतर जारी रखे जाने का अनुरोध किया गया है. इस दौरान सहकारिता मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की विभिन्न मांगों को लेकर आश्वासन दिया है कि जल्द ही कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी. निश्चित रूप से सरकार सभी मांगों पर विचार करेगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 5:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details