मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को घोषित किया जाए राष्ट्रीय परिवार, भोपाल में उठी मांग - Demand to declare families of freedom fighters

राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने की मांग उठाई है. पढ़िए पूरी खबर..

Demand to declare freedom fighter families as national family
स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने की मांग

By

Published : Oct 3, 2020, 5:39 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने की मांग की गई है. मध्य प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष अजय सीतलानी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को राष्ट्रीय परिवार घोषित किये जाने की मांग की गई, क्योंकि स्वतंत्रता सेनानियों के कई परिवार आज के दौर ने समस्याओं से जुझ रहे है, जिन्हें न तो मान सम्मान मिल रहा है और न ही कोई निधि मिल रही है. स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को जो हक मिलना चाहिए था, वह भी नहीं मिल रहा है.

अजय सीतलानी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी तो नहीं बचे, लेकिन उनका परिवार आज भी सुविधाओं के अभाव में जी रहा है. इसलिए सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जनों ने अपनी मांग मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखी है. सिर्फ इतना ही नहीं इस सिलसिले में राज्यपाल से भी मिलने की बात कही जा रही है.
मध्य प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को संगठित कर राष्ट्रभक्ति और भाईचारे के कार्यक्रम पूरे वर्ष करने का निर्णय लिया है, ताकि सेवा, एकता और देश की मजबूती के लिए उनका भी योगदान रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details