मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की चेतावनी, हुक्का लाउंज बंद नहीं होने पर होगा जन आंदोलन - जन आंदोलन

बीजेपी नेता सुरेंद्रनाथ सिंह ने भोपाल में संचालित हुक्का लाउंज को बंद करने की मांग है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

हुक्का लॉन्ज बंद करने की मांग

By

Published : Oct 29, 2019, 8:27 PM IST

भोपाल। राजधानी में लंबे समय से हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगाने की कवायद चल रही है. इसके बावजूद भोपाल में हुक्का लाउंज की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस पर बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कलेक्टर तरुण पिथोड़े को एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ज्ञापन मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर हुक्का लाउंज को बंद करने की कार्रवाई की जाए.

हुक्का लॉन्ज बंद करने की मांग


सुरेंद्रनाथ सिंह ने चेतावनी भी दी है कि अगर हुक्का लाउंज कार्रवाई नहीं की जाती तो बीजेपी सीएम कमलनाथ और राज्यपाल को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करेगी. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर जन आंदोलन किया जाएगा. सुरेंद्र नाथ सिंह ने आरोप लगाया कि कम उम्र के बच्चों को हुक्का लाउंज में नशा परोसा जाता है. इन बच्चों पर बाहरी असामाजिक तत्वों की नजर रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details