मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मांग, कक्षा 5वीं से 8वीं के स्कूल खोले सरकार, नहीं तो 21 दिसंबर को होगा उग्र आंदोलन - भोपाल न्यूज

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलने के बाद अब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कक्षा पांचवी से आठवीं के स्कूल खोलने की मांग कर रहा है. मांगे पूरी नहीं होने पर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी दी है.

Demand to open schools from class 5th to 8th
कक्षा 5वीं से 8वीं के स्कूल खोलने की मांग

By

Published : Dec 20, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 4:03 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके है. अब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कक्षा पांचवी से आठवीं के स्कूल खोलने की मांग कर रहा है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है, तो वह 21 दिसंबर को बोर्ड ऑफिस चौराहे से सीएम हाउस तक पैदल मार्च निकालकर धरना प्रदर्शन करेंगे और 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करेंगे.

कक्षा 5वीं से 8वीं के स्कूल खोलने की मांग

5वीं से 8वीं के स्कूल खोलने की मांग

एमपी बोर्ड से संबंधित प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों की मांग है कि सरकार कक्षा पांचवी से आठवीं के स्कूल भी जल्द खोलें. उनका कहना है कि जब प्रदेश में हर चीज खुल चुकी है, तो फिर स्कूलों को खोलने में क्या दिक्कत है. उनका कहना है कि प्राइवेट स्कूलों में 9 महीने से स्कूल बसें खड़ी हुई जंग खा रही है, उन बसों के ड्राइवर को पैसा देना स्कूल संचालकों के लिए मुसीबत बन गया है. इसके साथ ही स्कूल का मेंटेनेंस स्टाफ का पेमेंट और अन्य आर्थिक परिस्थितियों से प्राइवेट स्कूलों के संचालक जूझना पड़ा रहा है.

21 दिसंबर को करेंगे सीएम हाउस का घेराव
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि हम अपनी मांगों को लेकर पिछले 5 माह से सरकार के समक्ष अपनी समस्याएं रख रहे हैं. कई बार स्कूल शिक्षा विभाग को ज्ञापन दे चुके हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा अब तक कुछ नहीं मिला. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि हमारी 6 सूत्रीय मांगे हैं अगर इन मांगों को सरकार ने नहीं माना और जल्द ही पांचवी से आठवीं के स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

प्राइवे स्कूल संचालको की मांग
प्राइवेट स्कूल ऐसोसिएशन की मांग है कि सरकार अशासकीय स्कूलों का नवीनीकरण 2025 तक के लिए बिना निरीक्षण के करें. कक्षा पांचवी से आठवीं की कक्षाएं शुरू करें. इसके साथ ही साल 2017 से आरटीआई की राशि अब तक स्कूलों को नहीं मिली है. इस राशि का भुगतान करें. इसी तरह 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 21 दिसंबर को बोर्ड ऑफिस चौराहे से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च निकालेगा और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा.

Last Updated : Dec 20, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details