भोपाल। भोपाल स्थित ईदगाह हिल्स का नाम गुरु नानक टेकरी किए जाने की मांग तेज हो गई है. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की पहल को कई सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. आज ईदगाह हिल्स इलाके की सिंधी पंचायत समिति ने रामेश्वर शर्मा से मुलाकात की, और उनकी पहल का स्वागत करते हुए उन्हें समर्थन पत्र सौंपा. सिंधी पंचायत का कहना है कि हम ईदगाह को हमेशा नानक टेकरी ही बोलते हैं. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का कहना है कि हमारे इस पहल को काफी जनसमर्थन मिल रहा है. हम एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और मांग करेंगे कि तमाम सरकारी रिकॉर्ड में भी ईदगाह हिल्स के नाम की जगह गुरु नानक टेकरी किया जाए.
ईदगाह हिल्स का नाम नानक टेकरी किए जाने की मांग सिंधी पंचायत में प्रोटेम स्पीकर को सौंपा समर्थन पत्र
ईदगाह सिंधी पंचायत समिति के अध्यक्ष जय किशन लाल चंदानी का कहना है कि रामेश्वर शर्मा ने जो ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर नानक टेकरी करने की पहल की है. इसका हम समर्थन करते हैं. इसलिए समर्थन पत्र देने आए हैं कि ईदगाह हिल्स का नाम नानक टेकरी ही रखा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:UP के बाद MP में शहरों के नाम बदलने की सियासत, ईदगाह हिल्स को गुरुनानक टेकरी करने की मांग तेज
सरकारी रिकॉर्ड में गुरू नानक टेकरी नाम करने की मांग
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का कहना है कि जिन्होंने गुरु नानक टेकरी का नाम बदलकर ईदगाह हिल्स किया है. उनसे हमारा आग्रह है कि आप गुरुनानक टेकरी बोलना शुरू करें. आज जिस तरह सिंधी पंचायत ने कहा है कि हम लोग आज भी गुरु नानक टेकरी बोलते हैं. क्योंकि 500 साल पहले यहां जंगल था. ईदगाह का निर्माण नहीं हुआ था, न कॉलोनियां बसी थी, न ही वहां कोई नगर था, और न ही नागरिक था. टेकरी पर सबसे पहले गुरु नानक आए. गुरु नानक देव ने वहां मंगल किया. इसलिए यह इलाका गुरु नानक के नाम से पहचाना जाता है. जिस तरह सिंधी पंचायत में ज्ञापन दिया है. इसी तरह हमें सिख समाज और अनेक गुरुद्वारे के लोगों ने ज्ञापन दिया है. निकट भविष्य में जल्दी ही सिंधी समाज शिक्षित समाज, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और अन्य संगठनों से मिलकर हम एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में मुख्यमंत्री से मिलकर मांग करेंगे, कि नानक टेकरी को नानक टेकरी ही कहा जाए, और सभी सरकारी रिकॉर्ड में ईदगाह हिल्स का नाम हटाकर नानक टेकरी किया जाए.