भोपाल। हमीदिया हाॅस्पिटल से गायब हुए 800 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन गायब होने के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को पत्र लिखकर मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है. कांग्रेस विधायक ने पत्र में लिखा कि पूरे मामले में राजनीतिक प्रभाव वाले और प्रभावशाली लोगों के शमिल होने से क्राइम ब्रांच ने इसकी विस्तृत जांच ही नहीं की है. उधर, इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है.
पत्र में लिखा प्रभावशाली लोगों से जांच प्रभावित
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि 17 अप्रैल को हमीदिया अस्पताल से 862 रेमडेसिविर इंजेक्शन गायब हो गए थे. राजनीतिक प्रभाव और कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा कथित रेमडेसिविर इंजेक्शन की हेराफेरी में शामिल हैं. क्राइम ब्रांच द्वारा जांच के कई दिन बीत जाने के बाद भी इस कथित घोटाले पर किसी भी व्यक्ति की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. ताकि कोई राजनीतिक संरक्षण वाले लोग इसकी चपेट में न आ जाएं.