मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जातिसूचक शब्द बोलने पर टीआई को हटाने की मांग, समाज के लोगों ने आईजी को दिया आवेदन

भोपाल में हबीबगंज थाना प्रभारी के सिंधी समाज के लोगों के लिए जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने के विरोध में समाज के लोगों ने आईजी आदर्श कटियार से थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है.

By

Published : Dec 11, 2019, 11:42 PM IST

Demand for removal of habibganj TI for uttering racist words
जातिसूचक शब्दो के उपयोग पर टीआई को हटाने की मांग

भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना प्रभारी को हटाने के लिए सिंधी समाज के लोगों ने मांग की है. मामला लगभग 15 दिन पुराना है, जब एक बस्ती में पुलिस के खिलाफ लोगों ने आंदोलन किया था. उसी दौरान एक सिंधी समाज की दुकान बंद कराने की लोगों ने मांग की थी. उसी दौरान पुलिस प्रशासन की नाकामी को लेकर लोग मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और पुलिस पर आरोप लगा रहे थे.

जातिसूचक शब्दो के उपयोग पर टीआई को हटाने की मांग


इस दौरान थाना प्रभारी एसपी सक्सेना रहवासियों को समझाने पहुंचे थे, उन्होंने लोगों को समझाते हुए जाति सूचक शब्द का उपयोग करते हुए समाज के लोगों को लालची बताया था. इसी को लेकर समाज के लोगों ने आईजी आदर्श कटियार को आवेदन देकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है. वहीं इस मामले में आईजी आदर्श कटियार ने बताया है कि मामला एसएसपी को सौंप दिया गया है जैसे जांच में तथ्य सामने आएंगे उस तरह की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details