मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात, निगम को बांटने पर पुनर्विचार करने की मांग - demand for reconsideration

अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर के चुनाव कराने और भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने के फैसले का बीजेपी ने विरोध किया है. साथ ही राज्यपाल लालजी टंडन से इन मामलों पर एक बार फिर से विचार करने की मांग की है.

बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात

By

Published : Oct 30, 2019, 6:09 PM IST

भोपाल। महापौर के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली और भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने के सरकार के प्रस्ताव का बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर एक बार फिर विरोध जताया है. मुलाकात के दौरान अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर के चुनाव कराने के फैसले को एक बार फिर से विचार करने की मांग की है. इसके लिए बीजेपी नेता अपने साथ अलग-अलग जिलों के हस्ताक्षर अभियान की लिस्ट बंद डब्बे मे लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे.

बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात


इस दौरान एमपी बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे, जिसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री विश्वास सारंग शामिल थे. तकरीबन 20 मिनट तक नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की.


मुलाकात कर बाहर आए तमाम बीजेपी नेताओं ने एक सुर में नगर निगम को दो भागों में बांटने और महापौर चुनाव को अप्रत्यक्ष करवाने को लेकर खुलकर विरोध जताया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हमने राज्यपाल से गुजारिश की है कि अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के फैसले पर पुनर्विचार करें. साथ ही कहा कि नगर निगम को दो भागों में बांटने के सरकार के फैसले को बीजेपी नहीं होने देगी. इसके लिए बीजेपी सड़कों पर उतरकर विरोध जताएगी.


शिवराज और कैलाश ने कमलनाथ सरकार पर बोला हमला
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस सरकार भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांट कर भाई-भाई को अलग करना चाहती है. यह बंटवारा सांप्रदायिक आधार पर किया जा रहा है, जिसे हम होने नहीं देंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी सरकार के फैसले का कड़ा विरोध जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details