मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'पिछले एक साल के अंदर दिल्ली ने खोए अपने तीन पूर्व CM', जानिए किनका हुआ निधन - सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात बीमारी के चलते निधन हो गया है. वह दिल्ली की सीएम भी रह चुकी थीं. पिछले एक साल से भी कम समय के अंतराल में दिल्ली ने अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को खो दिया. जानें उनके बारे में.......

दिल्ली ने खोये अपने तीन पूर्व CM

By

Published : Aug 7, 2019, 10:55 AM IST

नई दिल्ली/भोपाल। भाजपा की दिग्गत नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 की उम्र में निधन हो गया. भारतीय राजनीति में अलग पहचान रखने वाली सुषमा स्वराज केंद्रीय मंत्री बनने से पहले दिल्ली की सीएम भी रही थीं. उनके निधन से कुछ ही दिन पहले शीला दीक्षित का भी निधन हो गया था.

पिछले एक साल से भी कम समय के अंतराल में दिल्ली ने अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को खो दिया. आइये जनते हैं इनके बारे में...

सुषमा स्वराज ने दुनिया को कहा अलविदा
पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. वे केंद्रीय मंत्री के साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री का पद भी संभाल चुकी हैं. अक्टूबर 1998 में उन्होंने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. बाद में जब विधानसभा चुनावों में पार्टी हार गई, तो वे राष्ट्रीय राजनीति में लौट आईं.

पिछले महीने हुआ था शीला दीक्षित का निधन
10 जुलाई को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का भी निधन हो गया था. वो कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं, जिसके बाद उन्हें एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. वह साल 1998 से 2013 तक लगातार 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं.

मदनलाल खुराना का निधन
उससे पहले 27 अक्टूबर 2018 को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मदनलाल खुराना का भी निधन हो गया था. वह साल 1993 से 1996 तक दिल्ली के सीएम रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details