मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री की कमलनाथ सरकार को दो टूक, कहा- बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराया तो हम भी दो-दो हाथ करने को तैयार - सियासी ड्रामा

मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कांग्रेस को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के किसी भी कार्यकर्ता को डराने का काम किया जाएगा, तो बीजेपी भी दो-दो हाथ करने को तैयार है.

delhi-bjp-meeting-cabinet-minister-prahlad-singh-patel-statement-on-madhya-pradesh-political-drama
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

By

Published : Mar 6, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 3:29 PM IST

दिल्ली। मध्यप्रदेश में चले रहे सियासी ड्रामा को लेकर आज बीजेपी हाई कमान की बैठक दिल्ली खत्म हो गई है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का बयान आया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ' मध्यप्रदेश में जो चल रहा है उसे पूरा देश देख रहा है. जिस तरह से बीजेपी विधायक संजय पाठक के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है. उससे पूरी तस्वीर साफ हो जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी कार्यकर्तओं को डराने की कोशिश न करे. हम मध्यप्रदेश में दो हाथ-हाथ करने तैयार हैं. कांग्रेस, बीजेपी को कमजोर न समझे.'

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का बयान

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कमलनाथ सरकार को गिराने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के बाद कांग्रेस बेनकाब हो गई है. लिहाजा कांग्रेस अपने किए का ठीकरा बीजेपी ने पर न फोडे़.

Last Updated : Mar 6, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details