आज MP के भोपाल में रहेंगे दिल्ली और पंजाब CM, इस तरह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था - traffic arrangement plan
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं, उनकी सुरक्षा और लोगों को यातायात में सुविधा के लिए भोपाल पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था बदली है.
राजधानी में रहेंगे दिल्ली और पंजाब के सीएम
By
Published : Mar 13, 2023, 11:13 PM IST
|
Updated : Mar 14, 2023, 7:41 AM IST
भोपाल।राजधानी में आज यानि मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसमें शामिल होने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भोपाल आ रहे हैं. इसको लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से दशहरा मैदान पर एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है, भोपाल पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान जारी किया है और लोगों से अनुरोध किया है कि अव्यवस्था से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. जानें पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में...
भोपाल पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान
ये होंगे प्रभावित मार्गःअन्नानगर तिराहा, केरियर कॉलेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट नंबर 6, महात्मा गांधी चैराहा, सिक्यूरिटी लाईन चौराहा की ओर आने वाले मार्गों एवं भेल दशहरा मैदान पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से उक्त मार्ग प्रभावित रहेगा. अतः इन मार्गों पर आवागमन करने से बचे एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का पर उपयोग करें.
ये सड़कें रहेंगी प्रतिबंधितः गोविंदपुरा टर्निग से अन्नानगर तिराहा, करियर कॉलेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट न-6, महात्मा गांधी चौराहा, सिक्योरिटी लाइन चौराहा की ओर आने वाले मार्गों पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
वैकल्पिक मार्गः महात्मा गांधी चौराहे से करियर कॉलेज की ओर आने वाला यातायात गेट नम्बर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे. चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टार्निग से महात्मा गांधी चौराहे की ओर से जाने वाले यातायात को सांची डेयरी कट प्वाइंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नम्बर 06, बरखेड़ा मार्केट महात्मा गांधी चैराहे की ओर जा सकेंगे. आईटीआई तिराहे से करियर कॉलेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्योरिटी लाइन चौराहे से सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे.
यात्री बसों का डायवर्सन ऐसा:होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बाईपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
ये बसें नहीं आएंगी शहर के अंदर: इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बाईपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी. इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.