मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर - भोपाल न्यूज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह क खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया है. बता दें कि उन्होंने 31 अगस्त को बीजेपी और बजरंग दल को लेकर विवादित बयान दिया था.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर

By

Published : Sep 20, 2019, 10:08 PM IST

नई दिल्ली\भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में आपराधिक मानहानि का केस दायर किया गया है. याचिका बीजेपी के सदस्य राजेश कुमार ने दायर की है. इस याचिका पर कोर्ट 9 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.

31 अगस्त को दिया था बयान
याचिका में कहा गया है कि दिग्विजय सिंह ने पिछले 31 अगस्त को अपने बयान में कहा था कि बीजेपी और बजरंग दल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा ले रहे हैं. उनके बयान से बीजेपी और बजरंग दल की छवि को नुकसान हुआ है. याचिका में मांग की गई है, कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और धारा 500 के तहत कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details