मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन: CM हाउस में दीपक जलाकर मनाया गया दीपोत्सव - भोपाल न्यूज

राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले भोपाल स्थित सीएम हाउस में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. इसकी तस्वीरें सीएम शिवराज ने शेयर की हैं.

Deepotsav at CM House
CM हाउस में दीपोत्सव

By

Published : Aug 5, 2020, 8:02 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 9:40 AM IST

भोपाल। राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर मध्यप्रदेश में बीजेपी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. साथ ही भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास भी रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया हुआ है.

CM हाउस में दीपोत्सव
CM हाउस में दीपोत्सव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम हाउस की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि 'आज मुख्यमंत्री निवास रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया. प्रभु श्रीराम का स्मरण करते हुए दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. श्रीराम जन्मभूमि पर प्रारम्भ हो रहे मंदिर निर्माण से समूचे विश्व में सामाजिक सौहार्द का संदेश गया है. प्रभु से प्रार्थना है कि धरती के सभी जीवों पर अपनी कृपा बनाए रखें.'

CM हाउस में दीपोत्सव
CM हाउस में दीपोत्सव

सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चिरायु अस्पताल में भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर राम की अराधना और पूजा की. बता दें कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएम और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही चिरायु अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.

CM हाउस में दीपोत्सव
CM हाउस में दीपोत्सव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 बजकर 44 मिनट पर राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. जिसको लेकर पूरा देश उत्साहित है.

राम मंदिर के भूमि पूजन के चलते मध्यप्रदेश की अयोध्या, यानि ओरछा के रामराजा मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. सीएम शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर पर इसकी भी फोटो शेयर की हैं.

Last Updated : Aug 5, 2020, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details