भोपाल|शहर का हमीदिया अस्पताल अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा ही चर्चा के केंद्र में बना रहता है, यहां की खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाएं किसी से छिपी नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद भी अब तक हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पाया है, लेकिन हमीदिया अस्पताल इस बार यहां किए गए तबादले को लेकर चर्चा में बना हुआ है क्योंकि जिस अधिकारी को सुबह हमीदिया अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया उसे देर रात अचानक हटा दिया गया है.
भोपाल संभाग आयुक्त एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी स्वशासी समिति गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के कविंद्र कियावत के द्वारा गुरुवार सुबह आदेश जारी करते हुए हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के स्थान पर पूर्व अधीक्षक दीपक मरावी को अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, इसके बकायदा आदेश भी जारी कर दिए गए थे. हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक पद को लेकर काफी समय से विवाद रहा है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए ही गांधी मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक अरुण कुमार श्रीवास्तव को अस्थाई रूप से यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन भोपाल कमिश्नर के द्वारा गांधी चिकित्सालय अस्थि रोग विभाग के प्राध्यापक डॉ दीपक मरावी को संयुक्त संचालक और अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय का प्रभाव सौंप दिया था.