मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेरी नाराजगी दूर हो गई है, बीजेपी के उम्मीदवार का करेंगे समर्थन: दीपक जोशी

अपनी पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. दीपक जोशी ने पार्टी से नाराजगी को लेकर कहा मेरी पार्टी से जो नाराजगी थी वह दूर हो चुकी है, अब संगठन जो काम देगा मैं वह करूंगा. उन्होंने कहा कि अब विधानसभा उपचुनाव में जो भी प्रत्याशी होगा हम उनका समर्थन करेंगे.

former-minister-deepak-joshi-reached-bjp-state-office-in-bhopal
दीपक जोशी ने कहा पार्टी ने मेरी नाराजगी दूर हो गई है

By

Published : Jun 12, 2020, 3:30 PM IST

भोपाल। बीजेपी से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. दीपक जोशी ने पार्टी से नाराजगी को लेकर कहा 'मेरी पार्टी से जो नाराजगी थी, वो दूर हो चुकी है, अब संगठन जो काम देगा मैं वो करूंगा. उन्होंने कहा कि अब विधानसभा उपचुनाव में जो भी प्रत्याशी होगा हम उनका समर्थन करेंगे.

दीपक जोशी ने कहा पार्टी ने मेरी नाराजगी दूर हो गई है

हाटपिपलिया से विधानसभा चुनाव हारे दीपक जोशी पिछले लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे, जिसकी वजह हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक मनोज चौधरी को बताया जा रहा है.

दरअसल बीजेपी हाटपिपलिया से मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाने जा रही है, जिसको लेकर दीपक जोशी में नाराजगी थी. वे कई बार खुले मंच पर ये कह चुके थे कि उनके लिए विकल्प खुले हुए हैं, ऐसे में संगठन ने उन्हें बुलाकर कई बार बातचीत की, बावजूद इसके जोशी के विरोध के स्वर कम नहीं हुए. जिसके बाद दीपक जोशी प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उनके सुर बदले नजर आ रहे थे. जोशी ने कहा कि पार्टी से जो नाराजगी थी वह दूर हो चुकी है, अब जो भी उम्मीदवार होगा, हम उसका समर्थन करेंगे.

विधानसभा चुनाव 2018 में दीपक जोशी को कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने चुनाव हराया था और अब मनोज चौधरी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में हाटपिपलिया से उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही है. इसको लेकर पिछले लंबे समय से दीपक जोशी नाराज चल रहे थे. खबर थी कि वे पूर्व सरकार कमलनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं. जिसके बाद बीजेपी संगठन एक्टिव हुआ और दीपक जोशी की नाराजगी दूर करने की कोशिश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details