भोपाल।दीपक जोशी के बाद क्या बीजेपी के कुछ और विधायक भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बयान दिया है कि ग्वालियर चंबल संभाग के बीजेपी में गए तीन से चार नेता उनके संपर्क में है. हालांकि कांग्रेस के साथ धोखा करके गए इन विधायकों की कांग्रेस में वापसी पर पार्टी में प्रतिबंध है. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने दीपक जोशी की कांग्रेस में आने की अटकलों के बीच कहा है कि पार्टी में उनके मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
दीपक जोशी को मिलेगा पार्टी में पूरा सम्मान: बीजेपी छोड़ने का मन बना चुके दीपक जोशी ने हालांकि अभी तक औपचारिक रुप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं की है, लेकिन उनकी अगुवानी से पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने दीपक जोशी को ये भरोसा दिला दिया है कि उनका पार्टी में पूरा मान सम्मान रखा जाएगा. दीपक जोशी के बीजेपी छोड़ने का पूरा मुद्दा ही सम्मान का है. बीजेपी के पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने की सियासी हवाएं तेज होने के साथ अब कांग्रेस की ओर से भी दीपक जोशी की अगुवाई के बयान आने लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि दीपक जोशी को कांग्रेस में पूरा मान सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में दीपक जोशी का पूरा ख्याल रखा जाएगा. गोविंद सिंह ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के पिता ने पार्टी को सींच कर इस लायक बनाया कि आज उनकी सींची हुई पाटी सत्ता में है. उनका अपमान किया जा रहा है.