मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री की सोच डंडे के दम पर राज करने वाले छोटे सिपाही जैसीः दीपक बावरिया - राजीव गांधी 75 वीं जयंती

भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वीं वर्ष गांठ पर आयोजित कार्यक्रम की घोषणा के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

दीपक बावरियाः कांग्रेस प्रभारी म.प्र.

By

Published : Aug 22, 2019, 7:29 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वीं वर्ष गांठ प्रदेश भर में मनाने का फैसला लिया है. जिसके तहत पूरे प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की घोषणा के दौरान दीपक बावरिया ने केंद्र सरकार पर अनुच्छेद 370 में बदलाव को लेकर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री मोदी , गृहमंत्री अमित शाह पर दीपक बावरिया ने निशाना साधा

दीपक बावरिया ने जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 पर केंद्र के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसा माहौल पैदा कर दिया है कि धारा 370 में बदलाव से कश्मीर में विकास हो जाएगा. उन्होंने कहा पूरी दुनिया जानती है कि शांति, विकास की पूर्व शर्त है. केंद्र सरकार ने जो कदम उठाया है उससे कश्मीर में प्रतिकार बढ़ेगा. प्रदेश प्रभारी बावरिया ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तुलना संकीर्ण और डंडे से राज करने वाले सिपाही की मानसिकता वाले व्यक्ति से की.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर केंद्रित कार्यक्रम आज से शुरू किये जायेंगे, जो साल भर चलेंगे. इस मौके पर दीपक बावरिया ने कहा कि आज की परिस्थितियों में राजीव गांधी की विचारधारा और उनके कामों को आत्मसात करने की जरूरत है. देश के विकास में राजीव गांधी का महत्वपूर्ण योगदान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details