भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी मुकुल वासनिक को बनाया गया है. दो साल तक प्रदेश प्रभारी रहे दीपक बावरिया की मप्र से विदाई हो गई है. बावरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पत्र लिखा है. जिसमेंं उन्होंने कार्यकर्ताओं और कांग्रेस अध्यक्ष का आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल को लेकर भी चर्चा की है. सरकार बनने से लेकर सरकार गिरने तक का जिक्र करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की अपील की है.
इस्तीफे के बाद बावरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र, कहा- मध्य प्रदेश में हुई लोकतंत्र की हत्या - Deepak Bavaria's farewell
दो साल तक मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रहे दीपक बावरिया ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस जिम्मेदारी से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पत्र लिखा है, जिसमेंं उन्होंने कार्यकर्ताओं और कांग्रेस अध्यक्ष का आभार जताया है.
दीपक बावरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लिखा है कि, मेरे कार्यकाल के दौरान आपका भरपूर सहयोग व प्रेम मुझे मिला. इसके लिए मै सदैव आपका आभारी रहूंगा. उन्होंने लिखा कि, स्वास्थ्य के कारणों से मैने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना त्याग पत्र दिया था. उन्होंने मेरा त्याग पत्र स्वीकार किया. मुझे आपके साथ काम करने का मौका दिया, इस लिए मै उनका भी आभारी हूं. आपके साथ रहते हुए मैने आपकी कर्मठता, ऊर्जा व लगन को हमेशा महसूस किया. इन्हीं सकारात्मक प्रयासों का परिणाम था कि मध्य प्रदेश में हम सरकार बनाने में कामयाब हुए. अभी सरकार को एक साल ही हुआ था, ख़रीद फ़रोख़्त के ज़रिए उसे हटा दिया गया. यह ना तो प्रदेश की जनता के हित में था और ना ही लोकतंत्र के लिए. मै आज भी मानता हूं, जिन ताक़तों ने मध्य प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की है, वही देश के लोकतंत्र व संविधानिक स्वरूप के लिए भी चुनौती बनी हुई है.
बावरिया ने लिखा कि, यह समय हम सब के लिए भी परीक्षा की घड़ी हैं. इस चुनौती से निपटने के लिए हमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व अपने नेता राहुल गांधी के साथ एक निष्ठ होकर खड़े रहना और हर संघर्ष के लिए तैयार रहना है. अब आपके बीच नए प्रभारी महासचिव होंगे. उन्हें भी मेरी तरह आप अपना भरपूर प्रेम व सहयोग करिएगा.
पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में जब आप मुझे याद करेंगे, मै सदैव आपके लिए उपलब्ध रहूंगा.