मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने अपने सभी पदों से दिया इस्तीफा - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

दीपक बावरिया ने लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफा दिया है. राहुल गांधी के बयान के बाद माना जा रहा था कि अब कई बड़े नेता इस्तीफा देंगे और उसकी शुरुआत भी अब हो चुकी है.

दीपक बावरिया

By

Published : Jun 28, 2019, 10:52 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में अब इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे अपने दायित्व से इस्तीफा देना चाहते हैं, जबकि दूसरी ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.


दीपक बावरिया ने लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफा दिया है. राहुल गांधी के बयान के बाद माना जा रहा था कि अब कई बड़े नेता इस्तीफा देंगे और उसकी शुरुआत भी अब हो चुकी है. इससे पहले पहले विवेक तन्खा भी इस्तीफा दे चुके हैं.

दीपक बावरिया ने दिया इस्तीफा


विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश कांग्रेस में बदलाव करते हुए दीपक बाबरिया को प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था. उनके नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अच्छी सफलता भी मिली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ जब 28 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. प्रदेश में केवल एक लोकसभा सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस की झोली में आई है.


हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान दीपक बाबरिया अस्वस्थ चल रहे थे और उन्होंने प्रदेश में समय नहीं दिया था, लेकिन बावरिया के प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही उनके कई निर्णय विवादों में रहे हैं. जिस पर कांग्रेस के ही कई वरिष्ठ नेता असहमति जता चुके थे. अब बाबरिया के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में अब एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ भी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. साथ ही संगठन में भी बड़े बदलाव का अंदाजा लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details