भोपाल।कोरोना संकट काल के दौरान कोई भूखा न सोए, इसके लिए समाजसेवी के साथ-साथ नगर निगम भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में नगर निगम द्वारा पांच अलग-अलग स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना चलाई जा रही हैं.
निगमायुक्त केवीएस चौधरी ने इन रसोइयों का निरीक्षण कर बेहतर ढंग से लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. यादगार ऐ शाहजहानी पार्क, पुतलीघर बस स्टैंड, रत्नागिरी अयोध्या बायपास चौराहा, कोलार रोड सर्वधर्म बी सेक्टर, सरदार पटेल स्कूल से इन रसोइयों का संचालन किया जा रहा हैं, ताकि गरीब और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध हो सकें.
गरीबों की थाली नहीं रहेगी खाली! सिर्फ 10 रुपए में भरेगा पेट
राजधानी में कोरोना कर्फ्यू के चलते खाने-पीने की दुकानें बंद हैं. ऐसे में किसी गरीब को भोजन के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं. प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक संगठन भोजन व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं. फिर भी किसी को खाने की दिक्कत न हों, इसलिए नगर निगम ने पांच स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई को चालू कराया हैं. इससे जरूरतमंदों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.