भोपाल। दीपावली से पहले राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी में जुटी हुई है. केंद्र के फरमान के बाद प्रदेश में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारियों को पांच फीसदी महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिया गया है. प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों का जल्द महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है. सीएम कमलनाथ ने वित्त विभाग के अफसरों के साथ मंथन किया, लेकिन फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया है. उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार या शनिवार तक इस पर फैसला हो सकता है.
केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दीपावली गिफ्ट, पांच फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता - वित्त विभाग के अफसरों
केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दीपावली का गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है. तो वहीं राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी में जुटी हुई है, देर रात तक सीएम कमलनाथ ने वित्त विभाग के अफसरों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि शुक्रवार या शनिवार तक इस पर फैसला हो सकता है.
![केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दीपावली गिफ्ट, पांच फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4864767-thumbnail-3x2-img.jpg)
राज्य कर्मियों को महंगाई भत्ता कितना देना है और इसकी राशि के बंदोबस्त कहां से किया जाएगा, इसे लेकर विचार- विमर्श किया जा रहा है. हालांकि पूरा मामला राशि को लेकर ही अटका हुआ है. क्योंकि इतनी बड़ी राशि का बंदोबस्त कहां से किया जाएगा, इसका फैसला नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से राज्यकर्मियों का डीए अटका हुआ है.
अगर कर्मियों को डीए देने का निर्णय हो जाता है, तो इससे प्रदेश के करीब चार लाख से ज्यादा कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे. वित्त विभाग ने तीन फीसदी भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव सीएम को भेजा था. इससे करीब नौ सौ करोड़ रुपए का बोझ राजकोष पर आएगा. केंद्र ने पांच फीसदी डीए बढ़ाया है. लेकिन प्रदेश में इतना लाभ देने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बता दें इससे पहले भी फरवरी में राज्य में तीन फीसदी डीए बढ़ाया गया था.